कभी कभी हम गलत नहीं होते,
पर हमारे पास वह शब्द ही नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सके।
जब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकर
रिश्तों को कोई दूसरा नाम देते है,
तो कभी न कभी कहीं न कहीं
जज्बातों फूट फूटके रोने लगते है।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी,
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।
कुछ रिश्ते इतने अजीब होते है कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है।
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से।
आजकल जरुरत कहां है
हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो जुबान से भी
दिल को तोड़ जाते है।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते है,
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है।
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता।