Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes Images in Hindi - दर्दभरे हिंदी विचार

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये

जो इंसान आप को रोता छोड़ जायेजो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसेइतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर
मुझे खुद से नफरत होने लगी है।

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने सेदर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से।

टूट कर चाहा था तुम्हेटूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकिप्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता।

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें को मालूम हैजिन्हें नींद नहीं आती उन्हें को मालूम है,
सुबह आने में कितने ज़माने लगते है।

कुछ रिश्ते इतने अजीब होते है किकुछ रिश्ते इतने अजीब होते है कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है।

हमने हर पल दुआ मांगी थी उसके साथ रहने कीहमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर।

जो इंसान आप को रोता छोड़ जायेजो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।

आप को पता है दर्द किसे कहते हैआप को पता है दर्द किसे कहते है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो।

जिनके दिल पर चोट लगती हैजिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते है।

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करोहमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान है हमे भी तकलीफ होती है।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लिखी ही नहीं होतीकुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियाँ लिखी ही नहीं होती,
शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ।

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो आज ही ऐसी दुआ करोअगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखेजिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे,
अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया।

लोग कहते है दु:ख बुरा होता हैलोग कहते है दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है।

दिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता हैदिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होताआँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

आजकल जरुरत कहां है हाथों में पत्थर उठाने कीआजकल जरुरत कहां है
हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो जुबान से भी
दिल को तोड़ जाते है।

कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिएकुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते है।

उम्र के साथ ज्ञान आता हैउम्र के साथ ज्ञान आता है,
लेकिन कभी-कभी उम्र अकेली आती है।


Categories