Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Quotes Images in English, Hindi, Marathi Sad Quotes Images in Hindi - दर्दभरे हिंदी विचार

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेतेकाश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से।

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकीतू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी,
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करोहमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान है हमे भी तकलीफ होती है।

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैजो लोग सबकी फ़िक्र करते है,
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है।

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो आज ही ऐसी दुआ करोअगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।

हमे देखकर अनदेखा कर दिया उसनेहमे देखकर
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने।

खामोशियां तो बया कर देती है दिल के दर्द को मेरेखामोशियां तो बया कर देती है
दिल के दर्द को मेरे,
पर दिल में दर्द इतना है
कि कुछ बोला नहीं जाता।

जब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकरजब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकर
रिश्तों को कोई दूसरा नाम देते है,
तो कभी न कभी कहीं न कहीं
जज्बातों फूट फूटके रोने लगते है।

टूट कर चाहा था तुम्हेटूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखेजिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे,
अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया।

कुछ रिश्ते इतने अजीब होते है किकुछ रिश्ते इतने अजीब होते है कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है।

भूल गया होता तो अलग बात थीभूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।

कोई ठुकरा दे तो सह लेनाकोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है।

कितना धोखा भरा था तेरे मासूम शकल मेंकितना धोखा भरा था
तेरे मासूम शकल में,
हम भी पागल थे जो तेरी
इस मासूम सी शकल पर मर गए।

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने सेदर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से।

आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं हैआंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है,
और न ही किसी की खुशी को।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लिखी ही नहीं होतीकुछ लोगों की जिंदगी में
खुशियाँ लिखी ही नहीं होती,
शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ।

जिनके दिल पर चोट लगती हैजिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते है।

घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुएघुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमनेयही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे है पर लगाए तो तुमने है।

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें को मालूम हैजिन्हें नींद नहीं आती उन्हें को मालूम है,
सुबह आने में कितने ज़माने लगते है।


Categories