Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chai Shayari Chai Shayari in Hindi - चाय शायरी इन हिंदी

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती है

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती हैथके हारे लोगों में भी जान आ जाती है,
जब सफ़र में चाय की दुकान आती है।

See More From: Chai Shayari
दोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना होदोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना हो,
या फिर किसी को खुश करना हो,
दें उनके हाथ में चाय का एक प्याला,
और देखें चमत्कार का निराला।

सुबह सवेरे हर गरीब का निवाला हैसुबह सवेरे हर गरीब का निवाला है,
बच्चन की मधुशाला नहीं यह चाय का प्याला है।

गर्मी के मौसम में हलकी ठंडी हवाएं मिल जाती हैगर्मी के मौसम में,
हलकी ठंडी हवाएं मिल जाती है,
हमे सब कुछ मिल जाता है,
जब चाय मिल जाती है।

किसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हायकिसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

तुम और चाय जब मुझे एक साथ मिलते हो तुम और चाय,
जब मुझे एक साथ मिलते हो,
यकीन मानो,
उससे खूबसूरत लम्हा कोई और नहीं होता।

दिल की तकलीफ को हम अपनी आदत बना लेते हैदिल की तकलीफ को हम,
अपनी आदत बना लेते है,
दर्द जब हद से बढ़ जाए,
तो चाय बना लेते है।

वो तेरे शहरी कप के चाय  उसमे क्या स्वाद आएगीवो तेरे शहरी कप के चाय,
उसमे क्या स्वाद आएगी,
कुल्हड़ में पी के देख कभी
उसी चाय की स्वाद दिल को छू जाएगी।

बात करने का मजा फ़ोन पे नहीं सामने बैठ के आता हैबात करने का मजा फ़ोन पे नहीं,
सामने बैठ के आता है,
चाय का मज़ा कप में नहीं,
प्लेट में पिने से आता है।

हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होतेहर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते,
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।

चलो ना पहले वाला इतवार मनाते हैचलो ना पहले वाला इतवार मनाते है,
चाय बनाते है ओर घंटो बतियाते है।

कभी हसाती है तो कभी गम के सागर में डूबा जाती हैकभी हसाती है,
तो कभी गम के सागर में डूबा जाती है,
वो चाय की टपरी,
अपनी ना होते हुए भी बहुत याद आती है।

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
बड़ी तसल्ली से सोचता हूँ तुम्हे हर घुट के साथ।

हजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन कीहजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन की,
बताओ इसमें चाय के अलावा कभी कुछ मिला तो।

बैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहाबैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहा,
चाय की खुशबु आ रही हो जहा।

तेरी यादों की गर्माहट ने मानोतेरी यादों की गर्माहट ने मानो,
नस नस में नशा फुक दिया है,
मैंने दिल के घावों को,
अभी भी चाय के जरिये भर दिया है।

ज़िन्दगी जैसी भी हो हंसी खुशी जीनी पड़ेगीज़िन्दगी जैसी भी हो,
हंसी खुशी जीनी पड़ेगी,
चाय थोड़ी जुदा बन गई,
एक कप तुम्हे भी पीनी पड़ेगी।

मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने सेमिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते है चाय पीने पिलाने से।

एक सुबह की चाय तुम्हारी और इक चाय हमारी भीएक सुबह की चाय तुम्हारी,
और एक चाय हमारी भी,
कुछ बातें दिल में तुम्हारे भी,
और कुछ जज्बात हमारे भी।

उजाले जुगनुओं से और फूलों से ताज़ी महक चुराई हैउजाले जुगनुओं से,
और फूलों से ताज़ी महक चुराई है,
वक्त चुराया जिंदगी से,
फिर ये सुकून की दो घूंट बनायीं है।

चाय वो मेहबूब है जो शिकायत का मौका नहीं देतीचाय वो मेहबूब है,
जो शिकायत का मौका नहीं देती,
चाय वो मेहबूब है,
जनाब जो कभी धोका नहीं देती।


Categories