Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chai Shayari Chai Shayari in Hindi - चाय शायरी इन हिंदी

चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते है

चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैचलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते है,
सब काम छोड़ो पहले चाय पी लेते है।

See More From: Chai Shayari
ज़िन्दगी जैसी भी हो हंसी खुशी जीनी पड़ेगीज़िन्दगी जैसी भी हो,
हंसी खुशी जीनी पड़ेगी,
चाय थोड़ी जुदा बन गई,
एक कप तुम्हे भी पीनी पड़ेगी।

बैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहाबैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहा,
चाय की खुशबु आ रही हो जहा।

सुबह सुबह लीजिए हाथ में चाय का एक प्यालासुबह सुबह लीजिए हाथ में चाय का एक प्याला,
होगा आपके जीवन में उजाला ही उजाला।
चाय का है नशा निराला,
एक प्याला देता है आपको जोश निराला।

चलो ना पहले वाला इतवार मनाते हैचलो ना पहले वाला इतवार मनाते है,
चाय बनाते है ओर घंटो बतियाते है।

उजाले जुगनुओं से और फूलों से ताज़ी महक चुराई हैउजाले जुगनुओं से,
और फूलों से ताज़ी महक चुराई है,
वक्त चुराया जिंदगी से,
फिर ये सुकून की दो घूंट बनायीं है।

चाय वो मेहबूब है जो शिकायत का मौका नहीं देतीचाय वो मेहबूब है,
जो शिकायत का मौका नहीं देती,
चाय वो मेहबूब है,
जनाब जो कभी धोका नहीं देती।

पहली मुलाकात थी उनसे और अपने इश्क़ के इजहार कोपहली मुलाकात थी उनसे,
और अपने इश्क़ के इजहार को,
चाय की दीवाने निकले हम दोनों,
क्या कहें इस इस्तेफ़ाक़ को।

बहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाएबहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है एक कप चाय हो जाए।

बात करने का मजा फ़ोन पे नहीं सामने बैठ के आता हैबात करने का मजा फ़ोन पे नहीं,
सामने बैठ के आता है,
चाय का मज़ा कप में नहीं,
प्लेट में पिने से आता है।

प्यार से बनाता है कोई उसका दिल ना तोड़ा करोप्यार से बनाता है कोई,
उसका दिल ना तोड़ा करो,
पूरी पी लिया करो,
आधी कप में ना छोड़ा करो।

सुबह की चाय का रंग गहरा लगे हैसुबह की चाय का रंग गहरा लगे है,
इसमें तो तेरे इश्क़ का पहरा लगे है,
कुछ तो खास है तेरी इस चाय में,
पिने वाले का रंग सुनहरा लगे है।

महँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती हैमहँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती है,
बस तेरे हाथों की चाय का स्वाद कही ना मिला।

जब सुबह सुबह तेरे प्यार के नग्मे गुनगुनाता हूंजब सुबह सुबह तेरे प्यार के नग्मे गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।

बहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त प्लीज अपना ज्ञान मत बाटोंबहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त,
प्लीज अपना ज्ञान मत बाटों,
अगर बाँटनेका इतनाही शौक है,
तो एक एक कप चाय बांटो।

मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने सेमिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते है चाय पीने पिलाने से।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमकोकुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो चाय से मोहब्बत हो गई।

जिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझेजिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझे,
बस एक चाय ही है जो सुकून देती है।

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती हैथके हारे लोगों में भी जान आ जाती है,
जब सफ़र में चाय की दुकान आती है।

जागने की इजाज़त नहीं देते तेरे ख्वाब मुझेजागने की इजाज़त नहीं देते तेरे ख्वाब मुझे,
वो तो में चाय का बहाना कर के उठ जाता हूं।

सुबह का ही समय होता है जब जन्नत का एहसास होता हैसुबह का ही समय होता है,
जब जन्नत का एहसास होता है,
आँखे आधी बंद होती है,
फिर भी चाय की तलाश होती है।


Categories