Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chai Shayari Chai Shayari in Hindi - चाय शायरी इन हिंदी

ज़िन्दगी जैसी भी हो हंसी खुशी जीनी पड़ेगी

ज़िन्दगी जैसी भी हो हंसी खुशी जीनी पड़ेगीज़िन्दगी जैसी भी हो,
हंसी खुशी जीनी पड़ेगी,
चाय थोड़ी जुदा बन गई,
एक कप तुम्हे भी पीनी पड़ेगी।

See More From: Chai Shayari
ज़िन्दगी जैसी भी हो हंसी खुशी जीनी पड़ेगीज़िन्दगी जैसी भी हो,
हंसी खुशी जीनी पड़ेगी,
चाय थोड़ी जुदा बन गई,
एक कप तुम्हे भी पीनी पड़ेगी।

लहाज जरा ठंडा रखे जनाबलहाज जरा ठंडा रखे जनाब,
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है।

तारीफे बयां कर रहे थे लोग अपने अपने पसंदीदा जाम कीतारीफे बयां कर रहे थे लोग,
अपने अपने पसंदीदा जाम की,
खामोशी बसर हो गई महफ़िल में,
जब मिसाल दी मैने चाय की।

किसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हायकिसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

दिल की तकलीफ को हम अपनी आदत बना लेते हैदिल की तकलीफ को हम,
अपनी आदत बना लेते है,
दर्द जब हद से बढ़ जाए,
तो चाय बना लेते है।

मुझे न ताज चाहिए न तख्त चाहिएमुझे न ताज चाहिए, न तख्त चाहिए,
बस यारों के साथ चाय पर वक्त चाहिए।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमकोकुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो चाय से मोहब्बत हो गई।

लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा हैलोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है,
क्योंकि चाय पिने वाला आज कल कॉफ़ी जो पिने लगा है। 

उजाले जुगनुओं से और फूलों से ताज़ी महक चुराई हैउजाले जुगनुओं से,
और फूलों से ताज़ी महक चुराई है,
वक्त चुराया जिंदगी से,
फिर ये सुकून की दो घूंट बनायीं है।

तेरी यादों की गर्माहट ने मानोतेरी यादों की गर्माहट ने मानो,
नस नस में नशा फुक दिया है,
मैंने दिल के घावों को,
अभी भी चाय के जरिये भर दिया है।

दोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना होदोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना हो,
या फिर किसी को खुश करना हो,
दें उनके हाथ में चाय का एक प्याला,
और देखें चमत्कार का निराला।

उसने पूछा चाय ज्यादा प्यारी है या मैंउसने पूछा चाय ज्यादा प्यारी है या मैं?
मैंने जल्दी से चाय ख़त्म की और कहा तुम।

महँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती हैमहँगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती है,
बस तेरे हाथों की चाय का स्वाद कही ना मिला।

बहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त प्लीज अपना ज्ञान मत बाटोंबहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त,
प्लीज अपना ज्ञान मत बाटों,
अगर बाँटनेका इतनाही शौक है,
तो एक एक कप चाय बांटो।

मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती हैमेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है,
तुम्हारे हाथ की चाय दिसंबर को भी जून कर देती है।

बात करने का मजा फ़ोन पे नहीं सामने बैठ के आता हैबात करने का मजा फ़ोन पे नहीं,
सामने बैठ के आता है,
चाय का मज़ा कप में नहीं,
प्लेट में पिने से आता है।

मेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद हैमेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद है,
हाथ में सिर्फ चाय का गिलास है।

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
बड़ी तसल्ली से सोचता हूँ तुम्हे हर घुट के साथ।

हम नहीं लगते बेवफा सनम के मुँहहम नहीं लगते बेवफा सनम के मुँह,
हमारे लब तो बस इस चाय की प्याली के लिए हैं।

हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होतेहर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते,
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।


Categories