Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chai Shayari Chai Shayari in Hindi - चाय शायरी इन हिंदी

बहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाए

बहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाएबहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है एक कप चाय हो जाए।

See More From: Chai Shayari
बहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त प्लीज अपना ज्ञान मत बाटोंबहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त,
प्लीज अपना ज्ञान मत बाटों,
अगर बाँटनेका इतनाही शौक है,
तो एक एक कप चाय बांटो।

दिल की तकलीफ को हम अपनी आदत बना लेते हैदिल की तकलीफ को हम,
अपनी आदत बना लेते है,
दर्द जब हद से बढ़ जाए,
तो चाय बना लेते है।

बात करने का मजा फ़ोन पे नहीं सामने बैठ के आता हैबात करने का मजा फ़ोन पे नहीं,
सामने बैठ के आता है,
चाय का मज़ा कप में नहीं,
प्लेट में पिने से आता है।

उजाले जुगनुओं से और फूलों से ताज़ी महक चुराई हैउजाले जुगनुओं से,
और फूलों से ताज़ी महक चुराई है,
वक्त चुराया जिंदगी से,
फिर ये सुकून की दो घूंट बनायीं है।

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
बड़ी तसल्ली से सोचता हूँ तुम्हे हर घुट के साथ।

ना दिल में आती हूँ ना समझ में आती हूँना दिल में आती हूँ, ना समझ में आती हूँ,
अगर चाय पिलाओगे तो, अभी आती हूँ

पहली मुलाकात थी उनसे और अपने इश्क़ के इजहार कोपहली मुलाकात थी उनसे,
और अपने इश्क़ के इजहार को,
चाय की दीवाने निकले हम दोनों,
क्या कहें इस इस्तेफ़ाक़ को।

हम नहीं लगते बेवफा सनम के मुँहहम नहीं लगते बेवफा सनम के मुँह,
हमारे लब तो बस इस चाय की प्याली के लिए हैं।

हजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन कीहजार बार तलाशी ली है तुमने मेरे फ़ोन की,
बताओ इसमें चाय के अलावा कभी कुछ मिला तो।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमकोकुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो चाय से मोहब्बत हो गई।

तारीफे बयां कर रहे थे लोग अपने अपने पसंदीदा जाम कीतारीफे बयां कर रहे थे लोग,
अपने अपने पसंदीदा जाम की,
खामोशी बसर हो गई महफ़िल में,
जब मिसाल दी मैने चाय की।

जिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझेजिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझे,
बस एक चाय ही है जो सुकून देती है।

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती हैथके हारे लोगों में भी जान आ जाती है,
जब सफ़र में चाय की दुकान आती है।

आदत नहीं कुछ लाइलाज बीमारी हैआदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।

हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होतेहर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते,
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।

मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने सेमिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से,
रिश्ते मजबूत होते है चाय पीने पिलाने से।

कभी हसाती है तो कभी गम के सागर में डूबा जाती हैकभी हसाती है,
तो कभी गम के सागर में डूबा जाती है,
वो चाय की टपरी,
अपनी ना होते हुए भी बहुत याद आती है।

वो तो जान है मेरी रूठेगी थोड़ीवो तो जान है मेरी, रूठेगी थोड़ी,
सब छूटेगा मगर चाय छूटेगी थोड़ी।

नशा इश्क़ का बुरा है गालिबनशा इश्क़ का बुरा है गालिब,
महबूब के हाथो का जहर भी चाय लगती है।

बहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाएबहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है एक कप चाय हो जाए।


Categories