Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Chai Shayari Chai Shayari in Hindi - चाय शायरी इन हिंदी

मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है

मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती हैमेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है,
तुम्हारे हाथ की चाय दिसंबर को भी जून कर देती है।

See More From: Chai Shayari
किसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हायकिसको बोलूं हेलो किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

बहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त प्लीज अपना ज्ञान मत बाटोंबहोत ही ज्यादा ठंड है दोस्त,
प्लीज अपना ज्ञान मत बाटों,
अगर बाँटनेका इतनाही शौक है,
तो एक एक कप चाय बांटो।

सुबह का ही समय होता है जब जन्नत का एहसास होता हैसुबह का ही समय होता है,
जब जन्नत का एहसास होता है,
आँखे आधी बंद होती है,
फिर भी चाय की तलाश होती है।

मेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद हैमेरी सिर्फ एक छोटी सी जायदाद है,
हाथ में सिर्फ चाय का गिलास है।

दोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना होदोस्तों और अतिथियों के मन को जीतना हो,
या फिर किसी को खुश करना हो,
दें उनके हाथ में चाय का एक प्याला,
और देखें चमत्कार का निराला।

कभी हसाती है तो कभी गम के सागर में डूबा जाती हैकभी हसाती है,
तो कभी गम के सागर में डूबा जाती है,
वो चाय की टपरी,
अपनी ना होते हुए भी बहुत याद आती है।

ना दिल में आती हूँ ना समझ में आती हूँना दिल में आती हूँ, ना समझ में आती हूँ,
अगर चाय पिलाओगे तो, अभी आती हूँ

मुझे न ताज चाहिए न तख्त चाहिएमुझे न ताज चाहिए, न तख्त चाहिए,
बस यारों के साथ चाय पर वक्त चाहिए।

मेरे हर लम्हे में सुकून भर देती हैमेरे हर लम्हे में सुकून भर देती है,
तुम्हारे हाथ की चाय दिसंबर को भी जून कर देती है।

दिल की तकलीफ को हम अपनी आदत बना लेते हैदिल की तकलीफ को हम,
अपनी आदत बना लेते है,
दर्द जब हद से बढ़ जाए,
तो चाय बना लेते है।

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानोये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
बड़ी तसल्ली से सोचता हूँ तुम्हे हर घुट के साथ।

सुबह सवेरे हर गरीब का निवाला हैसुबह सवेरे हर गरीब का निवाला है,
बच्चन की मधुशाला नहीं यह चाय का प्याला है।

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती हैथके हारे लोगों में भी जान आ जाती है,
जब सफ़र में चाय की दुकान आती है।

चाय वो मेहबूब है जो शिकायत का मौका नहीं देतीचाय वो मेहबूब है,
जो शिकायत का मौका नहीं देती,
चाय वो मेहबूब है,
जनाब जो कभी धोका नहीं देती।

वो तो जान है मेरी रूठेगी थोड़ीवो तो जान है मेरी, रूठेगी थोड़ी,
सब छूटेगा मगर चाय छूटेगी थोड़ी।

जिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझेजिंदगी में सबने बेचैनी दे रखी है मुझे,
बस एक चाय ही है जो सुकून देती है।

बहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाएबहुत दूर मंजिल है थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बिताते है एक कप चाय हो जाए।

पहली मुलाकात थी उनसे और अपने इश्क़ के इजहार कोपहली मुलाकात थी उनसे,
और अपने इश्क़ के इजहार को,
चाय की दीवाने निकले हम दोनों,
क्या कहें इस इस्तेफ़ाक़ को।

बैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहाबैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहा,
चाय की खुशबु आ रही हो जहा।

चलो ना पहले वाला इतवार मनाते हैचलो ना पहले वाला इतवार मनाते है,
चाय बनाते है ओर घंटो बतियाते है।


Categories