कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
हैप्पी फादर्स डे!
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी नहीं उल्टा पड़ता, पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहां की खुशियां दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी भी दे जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।
हैप्पी फादर्स डे!
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है,
सच कहता हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे!
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा,
जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
हैप्पी फादर्स डे!
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे!