कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से
मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है,
ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही
तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है।
हैप्पी फादर्स डे!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे प्यारे प्यारे पापा
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते है पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
अजीज भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे!
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहां की खुशियां दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी भी दे जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
हैप्पी फादर्स डे!
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हैप्पी फादर्स डे!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
हैप्पी फादर्स डे!