Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father's day Wishes in Hindi & English Happy Father's Day 2023 Wishes Images in Hindi - फादर्स डे की शुभकामनाएं

साल का कोई एक दिन कैसे आपके नाम लिख दूं

साल का कोई एक दिन कैसे आपके नाम लिख दूंसाल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!

पापा मिले तो मिला प्यार मेरे पापा मेरा संसारपापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे!

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमकोऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
हैप्पी फादर्स डे!

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूंपापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
हैप्पी फादर्स डे!

न मजबूरियां रोक सकीं न मुसीबतें ही रोक सकींन मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
हैप्पी फादर्स डे!

जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखलाया हैजिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते होमेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!

अजीज भी वो है नसीब भी वो हैअजीज भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!

हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापाहैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिताकभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरा साहस मेरा सम्मान है पितामेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करतेपापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरे अजीज हो आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आपमेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
हैप्पी फादर्स डे!

हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे पापाहैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए,
सब कुछ कर जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरी पहचान आप से पापा क्या कहूं आप मेरे लिय क्या होमेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता हैवो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!

जलती धूप में वो आरामदायक छांव हैजलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरी रब से एक गुजारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश हैमेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूंअपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।
हैप्पी फादर्स डे!

तुम हो पापा तभी हमारा संसार हैतुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैपिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!


Categories