हर खुशी दूँ पापा को,
दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
आज भी याद आते है बचपन के वो दिन,
जब उंगली मेरी पकड़ कर आपने चलना सिखाया,
जिन्दगी में इस तरह चलना सिखाया कि,
जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे!
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो,
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो,
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे,
अगले दिन का वादा करके अगले दिन जरूर ले आते थे।
हैप्पी फादर्स डे!
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है,
सच कहता हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से
मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है,
ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही
तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है।
हैप्पी फादर्स डे!
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा।
हैप्पी फादर्स डे!
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!