Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father's day Wishes in Hindi & English Happy Father's Day 2023 Wishes Images in Hindi - फादर्स डे की शुभकामनाएं

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई हैधरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!

मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों सेमुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा।
हैप्पी फादर्स डे!

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिताकभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैआँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।
हैप्पी फादर्स डे!

तुम हो पापा तभी हमारा संसार हैतुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!

जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखलाया हैजिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हैप्पी फादर्स डे!

अजीज भी वो है नसीब भी वो हैअजीज भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता हैवो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!

अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो हैअज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरी रब से एक गुजारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश हैमेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई हैधरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूंअपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।
हैप्पी फादर्स डे!

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैप्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है,
सच कहता हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते है।
हैप्पी फादर्स डे!

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिताकभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

जलती धूप में वो आरामदायक छांव हैजलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!

पापा मिले तो मिला प्यार मेरे पापा मेरा संसारपापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे!

हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापाहैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!

हजारो की भीड़ मे भी पापा पहचान लेते हैहजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैजिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैपिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!


Categories