कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
हैप्पी फादर्स डे!
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो,
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो,
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे,
अगले दिन का वादा करके अगले दिन जरूर ले आते थे।
हैप्पी फादर्स डे!
खेल खेलते जब भी कोई
पापा भी बच्चा बन जाते है,
सवाल अगर कोई ना आता
टीचर बन कर पढ़ाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे!
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
हैप्पी फादर्स डे!
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
हैप्पी फादर्स डे!
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
हैप्पी फादर्स डे!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!