जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
हैप्पी फादर्स डे!
जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से
मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है,
ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही
तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है।
हैप्पी फादर्स डे!
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
हैप्पी फादर्स डे!
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
हैप्पी फादर्स डे!
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे प्यारे प्यारे पापा
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते है पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए,
सब कुछ कर जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!