पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते है,
सच कहता हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
हर खुशी दूँ पापा को,
दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
हैप्पी फादर्स डे!
खेल खेलते जब भी कोई
पापा भी बच्चा बन जाते है,
सवाल अगर कोई ना आता
टीचर बन कर पढ़ाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो,
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो,
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे,
अगले दिन का वादा करके अगले दिन जरूर ले आते थे।
हैप्पी फादर्स डे!
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
आज भी याद आते है बचपन के वो दिन,
जब उंगली मेरी पकड़ कर आपने चलना सिखाया,
जिन्दगी में इस तरह चलना सिखाया कि,
जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
हैप्पी फादर्स डे!
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
अजीज भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
हैप्पी फादर्स डे!
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
हैप्पी फादर्स डे!