ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको।
हैप्पी फादर्स डे!
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
हैप्पी फादर्स डे!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
हर खुशी दूँ पापा को,
दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
हैप्पी फादर्स डे!
भुला कर अपनी नींद सुलाया हमें,
गिरा के अपने आंसू हंसाया हमें,
भूल गए अपने दुख, हर सुख दिया हमें,
ऐसे है मेरे पापा, जिन्होंने जीना सिखाया हमें।
हैप्पी फादर्स डे!
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है,
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है,
तुम्ही से ही है हर सपना अपना,
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना।
हैप्पी फादर्स डे!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते।
हैप्पी फादर्स डे!
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे!
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!
हजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा।
हैप्पी फादर्स डे!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें,
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे!
चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
हैप्पी फादर्स डे!
न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
हैप्पी फादर्स डे!