Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father's day Wishes in Hindi & English Happy Father's Day 2023 Wishes Images in Hindi - फादर्स डे की शुभकामनाएं

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा हैमुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
हैप्पी फादर्स डे!

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती हैचंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
हैप्पी फादर्स डे!

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं मुझे फिर राह दिखानाअगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे!

मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दोमै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो,
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो,
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे,
अगले दिन का वादा करके अगले दिन जरूर ले आते थे।
हैप्पी फादर्स डे!

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैजिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापामेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे!

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता हैवो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते है तो हमारा भी दिल दुख जाता है,
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
हैप्पी फादर्स डे!

साल का कोई एक दिन कैसे आपके नाम लिख दूंसाल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं,
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं।
हैप्पी फादर्स डे!

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव हैजलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी नहीं उल्टा पड़ता, पिता वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे!

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे!

हजारो की भीड़ मे भी पापा पहचान लेते हैहजारो की भीड़ मे भी
पापा पहचान लेते है,
कुछ कहे बिना ही पापा,
मेरे मन की बात जान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे!

हर खुशी दूँ पापा को दिल में रहता यही अरमान हैहर खुशी दूँ पापा को,
दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
हैप्पी फादर्स डे!

भुला कर अपनी नींद सुलाया हमेंभुला कर अपनी नींद सुलाया हमें,
गिरा के अपने आंसू हंसाया हमें,
भूल गए अपने दुख, हर सुख दिया हमें,
ऐसे है मेरे पापा, जिन्होंने जीना सिखाया हमें।
हैप्पी फादर्स डे!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूंअपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।
हैप्पी फादर्स डे!

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिताकभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिताकभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

पापा मिले तो मिला प्यार मेरे पापा मेरा संसारपापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
हैप्पी फादर्स डे!

मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों सेमुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा।
हैप्पी फादर्स डे!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैपिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरा साहस मेरा सम्मान है पितामेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
हैप्पी फादर्स डे!

मेरी पहचान आप से पापा क्या कहूं आप मेरे लिए क्या होमेरी पहचान आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे!


Categories