मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते है,
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है,
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते है,
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर,
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!