Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Quotes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Quotes Images in Hindi - मातृ दिवस पर अनमोल विचार

बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है

बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते हैबड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां की मोहब्बत के आगे सब फीका हैमां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार होआंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो,
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिशएक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतनासारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चामां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत हैमेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते हैबड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

चाहे बदल जाए समय और संसारचाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल हैमाँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता हैमां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है,
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगरसारी रौनक देख ली दुनिया की मगर,
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगामां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब भी मेरी तबीयत खराब होती हैजब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहां मिलेमांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे दिल का बस यही है कहनामेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझेसहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैइस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता हैसख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाबमोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब,
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories