मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!