मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून की बात कही जाती है,
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है,
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!