कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है,
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर,
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून की बात कही जाती है,
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!