मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है,
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून की बात कही जाती है,
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!