लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ सिर्फ एक नाम नहीं,
मेरी पूरी दुनिया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो,
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून की बात कही जाती है,
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर,
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!