मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते है,
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!