मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते है,
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है,
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है,
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब,
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!