मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर,
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!