बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो,
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है,
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब,
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!