Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Quotes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Quotes Images in Hindi - मातृ दिवस पर अनमोल विचार

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती हैजब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब भी सुकून की बात कही जाती हैजब भी सुकून की बात कही जाती है,
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती हैवो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश में लेकर सब गम भूला देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे दिल का बस यही है कहनामेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होतीलबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

चाहे बदल जाए समय और संसारचाहे बदल जाए समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिशएक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू हैमां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती हैपुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां का दुलार ममता और प्यार सब अमूल्य और अनमोल हैमां का दुलार, ममता और प्यार,
सब अमूल्य और अनमोल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगामां तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती हैहालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चामां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुझसे जुदा होके अब मैंने जानातुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नाराज होने के बाद भी जो सिर्फ प्यार लुटाएनाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ का दिन नहीं होता माँ से ही दिन होता हैमाँ का दिन नहीं होता,
माँ से ही दिन होता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब भी मेरी तबीयत खराब होती हैजब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाबमोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब,
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नामजब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतनासारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories