Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Quotes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Quotes Images in Hindi - मातृ दिवस पर अनमोल विचार

जब भी मेरी तबीयत खराब होती है

जब भी मेरी तबीयत खराब होती हैजब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते हैमां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते है,
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत हैमेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती हैहालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयाऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल हैमाँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मत कहिए मेरे साथ रहती है मांमत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगानमैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम हैदेवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है,
मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

बाकि सब उसके बाद है सबसे पहलेबाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूंमां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुझसे जुदा होके अब मैंने जानातुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू हैमां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया हैकहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नाराज होने के बाद भी जो सिर्फ प्यार लुटाएनाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती हैपुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाईमुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ सिर्फ एक नाम नहीं मेरी पूरी दुनिया हैमाँ सिर्फ एक नाम नहीं,
मेरी पूरी दुनिया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतनासारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

किसी और आईने की दरकार नही मुझकोकिसी और आईने की दरकार नही मुझको,
माँ की आँखे मुझे हमेशा सुंदर बताती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझेसहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories