तुझसे जुदा होके अब मैंने जाना,
एक तेरा प्यार सच्चा, जूठा है ज़माना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है,
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो,
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है,
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते है हम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी मेरी तबीयत खराब होती है,
मुझे दवा कि नहीं मां की जरूरत होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई,
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!