मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बड़ा हुआ तो लगा कि रिश्ते भी बहोत होते है,
लेकिन हर रिश्ते माँ के बाद होते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
सब मेरी मां की बदौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बाकि सब उसके बाद है, सबसे पहले,
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं,
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे,
मेरी मां का साथ ही पूरी महफिल के बराबर है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं,
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो,
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है,
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है,
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नाराज होने के बाद भी,
जो सिर्फ प्यार लुटाए वो मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार,
ऐसा पवित्र और अद्भुत होता है मां का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मॉं मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!