Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Wishes Images in Hindi - मातृ दिवस की शुभकामनाएं

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैफूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं जो अनजाने में करूं कोई गलतीमैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाएमां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नींद अपनी भुलाकर हमको सुलायानींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी न देना मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तुने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है मेरे देर से घर आने कीअब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मांग लूं यह मन्नत की फिर यही जहान मिलेमांग लूं यह मन्नत की
फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद
फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होतावह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैफूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धूप में काम करने निकला तो मां की आंचल ने दिया छांवधूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती हैमाँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी मां की बदौलत हैमेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलायानींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती हैहमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँपूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओमाँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां ना होगी तो वफा कौन करेगामां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूंतेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

रब ने माँ को यह अजमत कमाल दीरब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कनतेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगामाँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories