Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Wishes Images in Hindi - मातृ दिवस की शुभकामनाएं

मंजिल दूर और सफर बहुत है

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

रब ने माँ को यह अजमत कमाल दीरब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओमाँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूंतेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैदास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कहीं किसी को घर मिला हिस्से में या कही दुकान आयीकहीं किसी को घर मिला हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैमां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है मेरे देर से घर आने कीअब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती हैमाँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬ जिंदगी की पहली दोस्त‬ मांजिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी मां।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अपने छोटे छोटे राज सारे जिसको मैं बता सकूंअपने छोटे छोटे राज सारे
जिसको मैं बता सकूं,
वो तुम अकेली हो माँ,
तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती हैहर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी मां की बदौलत हैमेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती हैहर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलायानींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती हैहमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तुम हो ममता की मूरत दिल में बिठाई है मैंने यही सूरततुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई है मैंने यही सूरत,
मेरे दिल का बस यही है कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैफूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाएमां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदम जब चूम लें मंजिल तो जज्बा मुस्कुराता हैकदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories