यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां
घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है,
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं किसी को घर मिला हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे शब्द से शब्दों की माला तक,
घर के आंगन से, पाठशाला तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही,
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
रब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने अपनी कोख में जगह दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने छोटे छोटे राज सारे
जिसको मैं बता सकूं,
वो तुम अकेली हो माँ,
तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
माँ का दिल ना दुखाना कभी,
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबने बताया कि
आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!