हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है,
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी न देना मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तुने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते है,
और दुआ से वक्त तो क्या
नसीब तक बदल जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गरीब है मेरी मां
फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मैं जब तक घर वापस न लौटूं
मेरे लिए पूरी रात जगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे शब्द से शब्दों की माला तक,
घर के आंगन से, पाठशाला तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही,
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने छोटे छोटे राज सारे
जिसको मैं बता सकूं,
वो तुम अकेली हो माँ,
तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां है मोहब्बत का नाम
मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!