मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उस का उसूल है,
दुनिया की मुहब्बत फजूल है
माँ की हर दुआ कुबूल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
माँ का दिल ना दुखाना कभी,
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है,
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने छोटे छोटे राज सारे
जिसको मैं बता सकूं,
वो तुम अकेली हो माँ,
तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है, माँ की पूजा करो जनाब
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है,
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी न देना मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तुने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!