जी चाहता है वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लू,
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ,
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं,
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने अपनी कोख में जगह दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उस का उसूल है,
दुनिया की मुहब्बत फजूल है
माँ की हर दुआ कुबूल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है,
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
रब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते है,
और दुआ से वक्त तो क्या
नसीब तक बदल जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की
फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद
फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां
घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गरीब है मेरी मां
फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मैं जब तक घर वापस न लौटूं
मेरे लिए पूरी रात जगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!