वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है,
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते है,
और दुआ से वक्त तो क्या
नसीब तक बदल जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गरीब है मेरी मां
फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मैं जब तक घर वापस न लौटूं
मेरे लिए पूरी रात जगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां है मोहब्बत का नाम
मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबने बताया कि
आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!