धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
माँ का दिल ना दुखाना कभी,
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई है मैंने यही सूरत,
मेरे दिल का बस यही है कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मांग लूं यह मन्नत की
फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद
फिर वही मां मिले।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है, माँ की पूजा करो जनाब
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबने बताया कि
आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं किसी को घर मिला हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!