मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी मां की बदौलत है
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है,
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं,
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ,
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ,
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उस का उसूल है,
दुनिया की मुहब्बत फजूल है
माँ की हर दुआ कुबूल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं किसी को घर मिला हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने छोटे छोटे राज सारे
जिसको मैं बता सकूं,
वो तुम अकेली हो माँ,
तुम मेरी सबसे अच्छी सहेली हो।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जी चाहता है वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लू,
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ,
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं,
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे शब्द से शब्दों की माला तक,
घर के आंगन से, पाठशाला तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही,
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबने बताया कि
आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!