Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Wishes Images in Hindi - मातृ दिवस की शुभकामनाएं

रब ने माँ को यह अजमत कमाल दी

रब ने माँ को यह अजमत कमाल दीरब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिंदगी के कुछ पाठ वह आज भी पढ़ाया करती हैजिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है,
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ को कभी दुखी मत करोमाँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते है,
और दुआ से वक्त तो क्या
नसीब तक बदल जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगामाँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैफूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उस का उसूल हैमाँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उस का उसूल है,
दुनिया की मुहब्बत फजूल है
माँ की हर दुआ कुबूल है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

धूप में काम करने निकला तो मां की आंचल ने दिया छांवधूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां है मोहब्बत का नाम मां को हजारों सलाममां है मोहब्बत का नाम
मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओमाँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती हैवह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है,
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने मेंयूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां
घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती हैमाँ अपने बच्चों पर सब न्यौछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँपूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदम जब चूम लें मंजिल तो जज्बा मुस्कुराता हैकदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होतावह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाएमां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर पल में खुशी देती है माँहर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है, माँ की पूजा करो जनाब
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैमां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती हैहमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती हैहर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैदास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories