मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई है मैंने यही सूरत,
मेरे दिल का बस यही है कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते है,
और दुआ से वक्त तो क्या
नसीब तक बदल जाते है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कहीं किसी को घर मिला हिस्से में
या कही दुकान आयी,
मैं घर में सबसे बड़ा था
मेरे हिस्से में माँ आयी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
धूप में काम करने निकला तो
मां की आंचल ने दिया छांव,
एक मां ही मरहम बनी मेरी
बाकी सभी ने दिए है घाव।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
रब ने माँ को यह अजमत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी न देना मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तुने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां
घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है
मेरे देर से घर आने की,
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी
मेरे देर से घर आने की।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!