Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day 2023 Wishes Images in Hindi - मातृ दिवस की शुभकामनाएं

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬ जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬ जिंदगी की पहली दोस्त‬ मांजिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी मां।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गरीब है मेरी मां फिर भी मेरा ख्याल रखती हैगरीब है मेरी मां
फिर भी मेरा ख्याल रखती है,
मैं जब तक घर वापस न लौटूं
मेरे लिए पूरी रात जगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशी में माँ गम में माँ जिंदगी के हर पहलू में माँखुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आँसुओ को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पे माँ।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती हैहर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती हैहमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬ जिंदगी की पहली दोस्त‬ मांजिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी मां।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने मेंयूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां
घर आंगन के हर कोने में,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती हैहमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैफूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

तेरी दूध मलाई काला टिका आज भी सब कुछ दुलारा हैतेरी दूध मलाई काला टिका,
आज भी सब कुछ दुलारा है,
लिख कर भी जाहिर ना कर पाउ,
ये प्यार तेरा कितना प्यारा है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंजिल दूर और सफर बहुत हैमंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

नींद अपनी भुलाकर हमको सुलायानींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया,
दर्द कभी न देना मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तुने बनाया।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं जो अनजाने में करूं कोई गलतीमैं जो अनजाने में करूं कोई गलती
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक हस्ती है जो जान है मेरीएक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती हैहर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे शब्द से शब्दों की माला तक मेरे शब्द से शब्दों की माला तक,
घर के आंगन से, पाठशाला तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही,
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए
हर बार खुद को हराती रही।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगामाँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का काम क्या होगा।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदम जब चूम लें मंजिल तो जज्बा मुस्कुराता हैकदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती हैवह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती है,
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबने बताया कि आज मां का दिन हैसबने बताया कि
आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैमां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories