Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Life Quotes in Hindi, English and Marathi Life Quotes Images in Hindi - जिंदगी पर विचार

जिंदगी का यही एक कड़वा उसूल है

जिंदगी का यही एक कड़वा उसूल हैजिंदगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा जिंदगी छीन लेती है।

See More From: Life Quotes in Hindi
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलातीचरित्र अगर कपड़ों से तय होता, तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती।

जब तक यह जान पाते है कि जिंदगी क्या हैजब तक यह जान पाते है कि जिंदगी क्या है, तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है।

कलह पर विजय पाने के लिए मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं हैकलह पर विजय पाने के लिए, मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है।

जिंदगी को समझना हो तो पीछे देखो अगर जीना हो तो आगे देखोजिंदगी को समझना हो तो पीछे देखो, अगर जीना हो तो आगे देखो।

जिंदगी में एक बात तो तय है कि तय कुछ भी नही हैजिंदगी में एक बात तो तय है, कि तय कुछ भी नही है।

भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें अपनी जिंदगी में सब कुछ अच्छा मिलता हैभाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें अपनी जिंदगी में सब कुछ अच्छा मिलता है, भाग्यशाली इंसान तो वे हैं जो उन्हें मिलता है उसी को वे अच्छा बना लेते है।

जिंदगी में मांगना नहीं कमाना सीखोजिंदगी में मांगना नहीं कमाना सीखो, फिर चाहे इज्जत हो या दौलत।

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागेजिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

जिंदगी में दुनिया को नही अपने आप को बदलोजिंदगी में दुनिया को नही अपने आप को बदलो, दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

जिंदगी में जिनके लिए कमाना पड़ता हैजिंदगी में जिनके लिए कमाना पड़ता है, उनसे ही दूर जाना पड़ता है।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़नाजिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।

जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैजिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।

जिंदगी का यही एक कड़वा उसूल हैजिंदगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा जिंदगी छीन लेती है।

जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी और से मत करनाजिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी और से मत करना, अगर आप कर रहे हो तो, आप खुद का ही अपमान कर रहे हो।

अपनी गलती माने बिना आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकतेअपनी गलती माने बिना आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते।

जिंदगी में ये मायने नही रखता कि आपने जिंदगी को कितना जियाजिंदगी में ये मायने नही रखता कि आपने जिंदगी को कितना जिया, बल्कि मायने ये रखता है कि आप जिंदगी में कितना खुश रहे।

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओजिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ, लेकिन किसी के विश्वास का नहीं।

जिंदगी जीने के लिए नजरों की नहींजिंदगी जीने के लिए नजरों की नहीं, नजारों की ज़रूरत होती है।

जिंदगी हमें बस एक ही बार मिलती हैजिंदगी हमें बस एक ही बार मिलती है, अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है।

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईयेमिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है।


Categories