Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes Images in Hindi - अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
Share :
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह अक्षय तृतीया के साथ,
अब आंखें खोलो देखो एक संदेश आया है,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएँ साथ लाया है।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
उन्नति का ताज हो, घर में शांति का वास हो।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकट का नाश हो,
शान्ति का वास हो।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का,
जीत जाए प्यार और
मुंह काला हो नफ़रत का।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से दिल मिलाते रहिए
हमारे घर आते-जाते रहिए,
अक्षय तृतीया का मौका है पावन
खुशियों के गीत गाते रहिए।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है,
सुख- समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षय तृतीया का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई,
देने आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की बधाई।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो, कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है अक्षय तृतीया पर हमारी शुभकामना।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
नोटों से भरी जेब हो
खुशियों से भरा संसार,
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपको अपनों का प्यार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी,
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी,
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके,
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
सागर भरी खुशियां आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू दीपों की बहार,
आपके लिए शुभ हो अक्षय तृतीया का त्यौहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर धन की बारिश हो,
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो,
हर तरह के संकटों का नाश हो,
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!