जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सब के राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै।