हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते है
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।