Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hanuman Jayanti Wishes Images in English, Hindi, Marathi Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images in Hindi - हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का

अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान काअंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

कोई तो बात है जो खीच लाती हैकोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम हैबजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनको श्रीराम का वरदान है गदा धारी जिनकी शान हैजिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काजन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनको भगवान श्रीराम का वरदान हैजिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान लिपट जाये राम के चरण मेंहनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजाकोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिसकी गर्जना से गरज उठे गगन साराजिसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,
हिल जाए संसार सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सब के राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजासब के राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजनअंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लालअर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाए तुमजला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते है,
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान है नाम महान हनुमान करे बेडा पारहनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बारकरूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

निराश मन में आशा तुम जागते होनिराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पारमेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूंराम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारीप्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमानदिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लालअर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories