भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।