Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hanuman Jayanti Wishes Images in English, Hindi, Marathi Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images in Hindi - हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

कोई तो बात है जो खीच लाती है

कोई तो बात है जो खीच लाती हैकोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावेभूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पारमेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान काजन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लालअर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे प्रभु तेरा रंग निराला कैसरिया सोहे अंजनी के लालाहे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमानजी राम को है सबसे प्यारेहनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान काआया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बारकरूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैबजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम हैबजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करो कृपा मुझ पर है हनुमानकरो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते है
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरीभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैहनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारीप्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान काजनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनको भगवान श्रीराम का वरदान हैजिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काआया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजनअंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसालहे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories