आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनके मन में बसते है श्री राम,
जिनके तन में बसते है हनुमान,
जग में सबसे है वो महा बलवान,
ऐसे प्यारे प्रभु को हो मेरा प्रणाम।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।