जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर,
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।